हाथरस, जून 2 -- बागला डिग्री व सेकसरिया इंटर कालेज में आयोजित हुई परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की निगरानी में आयोजित हुई परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित हुई परीक्षा रविवार को दो परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराई गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित सचल दलों ने परीक्षा की सुचिता को परखा। दोनों पालियों में कुल 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पिछले कई दिनों से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां चल रही थी। डीएम राहुल पांडेय ने भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। रविवार को सुबह से ही पीसी बागला डिग्री कालेज और सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कालेज पर परीक्षार्थियों का आना शुरु हो गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर सीटिंग प्लान के जरिए अपने अपने ...