सीवान, फरवरी 18 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के 10 सहित 13 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। इस परीक्षा में कुल 17506 परीक्षार्थी भाग ले रहें हैं। जिनमें 7663 छात्र और 9843 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा 25 फरवरी तक दो पालियों में होगी। अनुमंडल मुख्यालय में दस सहित 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं व वीडियोग्राफी भी की जा रही है। परीक्षार्थियों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस वर्ष भी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर रोक है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए स्टैटिक दंडाधिकारी...