बक्सर, फरवरी 15 -- शांतिपूर्ण छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी विषय में प्रश्न संख्या चार समझने में परेशानी हुई पहले दिन रहा अंग्रेजी विषय की परीक्षा, सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा फोटो संख्या-23 कैप्सन- शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में दसवीं की परीक्षा देते परीक्षार्थी। बक्सर, हमारे संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सीबीएसई की 10 वीं परीक्षा शुरू हुई। पहले की दिन अंग्रेजी विषय का पेपर था। जिला मुख्यालय में चार सेंटरों पर इसकी परीक्षा हुई। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्री, फाउंडेशन व विद्या मंदिर स्कूल शामिल रहा। इन सभी सेंटरों पर परीक्षार्थी समय से पूर्व परीक्षार्थी पहुंच गए थे। सभी की विधिवत जांच हुई। इसके बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में जाने दिया गया। किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जा...