सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- शिवहर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता गांव स्थित राम जानकी मठ परिसर से सोमवार को कांवर यात्रा पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किया। कांवर यात्रा में माधोपुर छाता गांव के अलावा रेवासी, निमहिया और हिरम्मा सहित आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। यात्रा के क्रम में सभी श्रद्धालु बोल बम के जय घोष और हरिओम राधेश्याम गौरी शंकर सीताराम नाम जाप करते हुए जा रहे थे। जिससे पूरा क्षेत्र बोल बम के जय घोष और नाम जाप से गूंजायमान हो रहा था। जिससे चारों ओर भक्तिमय माहौल हो गया था। यात्रा में कई श्रद्धालुओं द्वारा ट्रैक्टर पर आकर्षक मंडप बनाया गया था जिसमें कुछ श्रद्धालु बैठकर नाम जाप करते हुए जा रहे थे। हिरम्मा के थानाध्यक्ष नर...