मिर्जापुर, जून 1 -- मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तरप्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (बीएड) नगर के आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। प्रथम पाली की परीक्षा पंजीकृत लभग 3746 अभ्यर्थियों में लगभग 90 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर नकल वहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई। प्रत्येक परीक्षाकेंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इससे पहले सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। केंद्र पर पहुंच सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किए गए रोल नंबर आदि को देख अपनी परीक्षा कक्ष संख्या में सुनिश्चित की। इसके बाद केंद...