संभल, जून 13 -- शहर की शाही जामा मस्जिद में नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मुस्तैद रहा। शाही जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। मस्जिद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और आरआरएफ के जवान तैनात किए गए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर खुद स्थिति का निरीक्षण किया। संभल हिंसा के बाद शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पुलिस, पीएसी और आरआरएफ फोर्स तैनात किया गया। पुलिस-प्रशासन की सक्रियता और सतर्क निगरानी के चलते नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी, एसडीएम विकास चंद और सीओ आलोक भाटी...