दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव की शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर कुल 86 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती 14 नवंबर को प्रातः 08.00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा स्थित बजगृह के बगल में बने मतगणना हॉल में प्रारंभ होगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। मतगणना के अवसर पर बजगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आसपास समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया गया है। दिल्ली मोड़ से शोमन तक बाजार समिति वाले भाग में एनएच-57 पर मतगणना कार्य से संबंधित वाहन को छोड़कर सभी प्र...