मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। आगामी 24 फरवरी से जिले के 135 केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिए गए। नगर क्षेत्र के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम से जीपीएस लैस वाहनों प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। डीआईओएस बीपी सिंह और जिला समन्वयक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी मौजूदगी में प्रत्येक केन्द्र के प्रश्नपत्रों को क्रम से मिलान कराते हुए वाहनों में रखवाया। प्रश्नपत्र लेकर निकले वाहनों के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, जिन्हें केंद्रों के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में रखवा दी गईं। वहीं, जिले पर बने कंट्रोल रूम से सभी केन्द्रों के स्ट्रांग रूम और अन्य कक्षों की निगरानी शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय स्थित सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज से पि...