जमुई, नवम्बर 10 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण , स्वच्छ , स्वतंत्र , पारदर्शी और भयमुक्त मतदान के लिए 04 सुपर जोनल , 26 जोनल , 152 दंडाधिकारी और 145 माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। कुल 1595 मतदान केंद्रों में 1025 को क्रिटिकल बूथ नामित किया गया है। आदर्श आचार संहिता के 13 प्रकरण प्रतिवेदित हुए हैं। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लाईव वेबकास्टिंग 1540 मतदान केंद्रों से किया जाएगा जबकि नेटवर्क के अभाव में 55 बूथों को कम्युनिकेशन शैडो जोन में रखा गया है। उक्त बातें डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि सिकंदरा (सु) , जमुई , झाझा और चकाई विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ पिंक और पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड बूथ का निर्माण किया गया है। 240 सिंकदरा विधानसभा क्षे...