मधुबनी, मई 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में इंटरमीडिएट विशेष की सैद्धांतिक परीक्षा 2025 एवं इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 के साथ ही माध्यमिक विशेष व कम्पार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। इन परीक्षाओं का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2 मई से 13 मई तक किया जा रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा जहां 2 से 13 मई तक चलेगी, वहीं माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2 से 7 मई तक निर्धारित है। परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पांच केंद्र इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए और पांच केंद्र मैट्रिक परीक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। इंटरमीडिएट के लिए आरपीडी जे 2 उच्च विद्यालय जितवारपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय रहिका, मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी, रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय तथा एलएनजीआ...