भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना होनी है। भागलपुर के सभी सात विधानसभा सीट की मतगणना के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। पॉलिटेक्निक और महिला आईटीआई में मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। दोनों ही मतगणना केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। मतगणना केंद्र का निरीक्षण वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी कर चुके हैं। पुलिस मुख्यालय ने भी मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया है। फ्लैग मार्च निकाल माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने को कहा मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसको लेकर गुरुवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्...