बुलंदशहर, मई 30 -- बुंदेलखंड विवि द्वारा एक जून को जिले में कराई जाने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 को लेकर जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नगर क्षेत्र में केवल पांच केंद्र बने हैं तो सभी पर मजिस्ट्रेट लगा दिए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी और सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक सहित सभी डाटा भेज दिया है। सीटिंग प्लान लगाना भी शुरू कर दिया गया है। केंद्रों पर करीब 2500 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत है। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा कराई जाती है। बुंदेलखंड विवि द्वारा परीक्षा को कराया जा रहा है। जिले में भी एक जून को यह परीक्षा होगी और जिला प्...