बरेली, जून 7 -- ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीआईजी अजय साहनी ने शुक्रवार शाम एसपी सिटी मानुष पारीक के साथ शहर के बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके में पैदल गश्त की। उन्होंने एसएसपी को ईद पर कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। पैदल गश्त के दौरान डीआईजी अजय साहनी बारादरी, कोतवाली व किला क्षेत्र के किला क्रॉसिंग, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, बांसमंडी, साहू गोपीनाथ, सैलानी, मीरा की पैठ, शाहदाना, कांकरटोला, हजियापुर चुंगी, नवादा शेखान, पुराना शहर, एजाज नगर गौटिया आदि इलाकों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों के बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक के अलावा संबंधित क्षेत्रों के सीओ, थाना प्रभारी और पीएसी व आरएफ भी रही। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सु...