हाथरस, मई 5 -- कड़ी सुरक्षा में हुई नीट परीक्षा,36 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर फोटो 31 अक्रूर इंटर कालेज के गेट पर मौजूद स्टाफ व पुलिस फोर्स फोटो 32 अक्रूर इंटर कालेज पर चेकिंग करते हुए फोटो 33 मौजूद पुलिस फोर्स फोटो 34 परीक्षा केंद्र के बाहर लिस्ट में रोल नंबर देखती छात्रा फोटो 35 डिवाइस के जरिए परीक्षा केंद्र पर चेकिंग करते हुए फोटो 36 परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्राएं फोटो 46 परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी कड़ी सुरक्षा में हुई नीट समस्या,36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित रविवार को नीट परीक्षा 1229 परीक्षार्थी रहे मौजूद,इलेक्ट्रानिक उपकरण पर रही रोक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य परीक्षा आयोजित करा...