बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायत के रिक्त प्रधान पद के उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना की गई। आज मतदाता तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विकास खंड गौर के गयाजीतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान का चयन तकनीकी सहायक पद पर हुआ तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिससे प्रधान का पद रिक्त हो गया। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से खंड विकास अधिकारी केके सिंह, चुनाव अधिकारी गौर ओंकार नाथ वर्मा की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टी रवाना की गई। आरओ ओंकार नाथ वर्मा ने बताया कि एक पोलिंग पार्टी रिजर्व में ब्लॉक मुख्यालय पर रहेगी। बुधवार को प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे। प्रधान पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र, दीप्ति चौधरी व रामपति के भाग्य का फैसला ग्राम पंचायत क...