मुरादाबाद, फरवरी 27 -- फोटो कांठ 1 नगर से बड़ी संख्या में गुजरते कांवडि़या। महाशिवरात्रि के त्योहार पर बुधवार को नगर में कई कांवड़ जत्थों के द्वारा संयुक्त कांवड़ शोभायात्रा निकाली गई। हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां और शिवलिंग आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रतिवर्ष श्री तिलकधारी, श्री शिव शक्ति, श्री भंगड़ी, श्री बम बटक, श्री त्रिनेत्र, श्री शिव डमरू, श्री शिव शंभु आदि सहित कई कांवड़ बेडों के द्वारा भूड़ टीबा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कई धार्मिक झांकियां और बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। भूड़ टीबा मंदिर से संयुक्त शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य निर्धारित मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचकर संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...