सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मुन्ना को शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लखनऊ जेल से लाकर एफटीसी जज राकेश की कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी भान सिंह की गैर हाजिरी के कारण मुकदमे में आरोप तय नहीं हो सके। करौंदिया निवासी लोकनाथ पाण्डेय की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने 13 जनवरी 2022 को जानलेवा हमले और रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया था जिसमें तीन अन्य भी आरोपी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...