बुलंदशहर, मई 31 -- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025-27 जिले में आज पांच केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिले में 2,535 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे और सीसीटीवी कैमरों से इन पर पूरी नजर रखी जाएगी। बुंदेलखंड विवि द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। विवि से एक टीम भी जिले में आई है जो परीक्षा पर नजर रखेगी। शनिवार को केंद्रों पर सीटिंग प्लान लगाया गया। स्टेटिक मजिस्टे्रट अपने आवंटित केंद्रों पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं को जायाजा लिया। केंद्रों पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ देखने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि विवि की जो गाइड लाइन है उसके बारे में...