भदोही, अक्टूबर 2 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में चल रहा दुर्गा पूजनोत्सव का समापन बुधवार की रात हो गया। पूजा पंडालों में भारी भीड़ देर रात तक नजर आई। महाआरती के बाद मूर्तियों को स्थान से हटा दिया गया। आज यानि दो अक्तूबर को जुलूस निकाल कर विसर्जन किया जाएगा। बता दें कि जिले में गत माह 22 सितंबर से ही दुर्गा पूजा की शुरूआत हुई। समय के साथ ही लोगों का उत्साह बढ़ता गया। शहर से लेकर सुदूर गांवों में मां भगवती की प्रतिमाएं स्थापित करके लोग भजन, गीत तथा आरती उतारने का काम कर रहे हैं। 10 दिनों से चला आ रहा क्रम बुधवार की रात समाप्त हो गया। आखिरी दिन नवमी को पूजा पंडालों में भारी भीड़ नजर आई। बरसात के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। जिले में पुलिस रिकार्ड के अनुसार करीब सात सौ दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होती हैं। प्रतिमाओं का विसर्जन उगापुर ...