हापुड़, जून 7 -- ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार शनिवार को आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ मनाया गया। बकरीद की नमाज के बाद इब्राहिम अलेसलाम की सुन्नत अदा करने के बाद अल्लाह के लिए जानवरों की कुर्बानी दी गई। मोहल्ला सद्दीकपुरा, रमपुरा, सतोंकड़ी स्थित ईदगाह व जामा मस्जिद, मदरसे आदि में ईद की नमाज के बाद इमाम ने देश में अमन चैन की मौजूद नमाजियों को दुआ कराई गई। नगर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए एसडीएम शुभम श्रीवास्तव और सीओ अनीता चौहान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात रहे। महिलाओं ने भी की नमाज अदा मोहल्ला रमपुरा स्थित ईदगाह में महिलाओं ने नमाज अदा की। इस ईदगाह में यह परंपरा पिछले 100 सालों से चली आ रही है। जिसमें महिलाएं पुरुषों के साथ नमाज अदा करती है। इस दौरान छोटे बच्चों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। वहीं युव...