मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी,एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिला के 12 परीक्षा केंद्रों पर 22 संबद्ध एवं अंगीभूत डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय सेमेस्टर विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय सत्र 2023- 2027 (सीबीसीएस) में नामांकित छात्र-छात्राएं बुधवार को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा में जिला के लगभग 25000 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से ही पहुंचने लगी थी। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज ,आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, डीएन वाई कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्रों की इतनी भीड़ थी कि सड़क जाम हो गया। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई ह...