गोपालगंज, जून 5 -- राज्य निर्वाचन आयोग की निगरानी में बखरी पंचायत के एक वार्ड में कराया गया चुनाव अदालत ने वाद दायर होने के बाद मतदान केंद्र संख्या 365 पर दिया मतदान कराने का आदेश कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड की बखरी पंचायत में गुरुवार को कोर्ट के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग की निगरानी में एक वार्ड में दोबारा चुनाव कराया गया। मतदान को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पंचायत के रामपुर दाउद स्थित मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां सुबह से ही मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार कुल 423 मतदाताओं में से 269 ने मतदान किया। इस प्रकार मतदान प्रतिशत 63.6 रहा। मतदाताओं में महिलाओं की भी भागीदारी उत्साहजनक रही। मतदान सुबह से लेकर निर्धारित समय तक शांतिपूर्ण और व्यवस्थ...