बिजनौर, जून 30 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर मुख्य परीक्षा जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 17 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 3551 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 55.16 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर मुख्य परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पहले ही अफसरों ने तैयारी कर ली थी। डीएम ने परीक्षा को लेकर अफसरों की मीटिंग लेकर परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए थे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा में 7920 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पंजीकृत परीक्षार्थियों में 4369 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3551 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।...