अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ की प्री-परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों में लगभग 7008 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान के मुताबिक परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। पेयजल और सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने का आदेश परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को दिया गया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित किया गया है। 8:45 बजे परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक रहेगा। दूसरी पाली के लिए दोपहर एक से परीक्षा केंद्र के अंदर 1:45 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का समय 2:30 से 4:30 बजे तक रहेगा। डीआईओएस डा.प्रवेश कुमार यादव ने बत...