शामली, सितम्बर 7 -- यूपीएसएससी की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। थमैल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया गया। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के आसपास नही आने दिया गया। पहले दिन परीक्षा में पंजीकृत 18960 अभ्यर्थियों में से 14503 ने परीक्षा दी, 4457 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहें। प्रथम पाली में पंजीकृत 9480 के सापेक्ष 7207 ने अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 2273 अनुपस्थित रहें। वही दूसरी पाली में 9480 अभ्यर्थियों में 7296 ने परीक्षा दी। 2184 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाकेंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीएम एवं एसपी ने भी परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। शनिवार को यूपीएसएससी पात्रता परीक्षा के पहले दिन 21 परीक्षाकेंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। पहली पाली की परीक्षा...