संभल, जून 1 -- संभल हिंसा की जटिल स्थिति अब अदालत के समक्ष पूरी तरह से उजागर हो रही है। चार लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात शूटर मुल्ला अफरोज, वारिस और हथियार सप्लाई करने वाले गुलाम नवी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला न्यायालय में पेश किया। तीनों आरोपियों पर हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं और शनिवार को इनके खिलाफ आरोप तय कर दिए गए। मुल्ला अफरोज, गुलाम नवी व वारिस के खिलाफ कुल 5 मामलों में केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हथियार रखने व आपराधिक षड़यंत्र शामिल है। मुल्ला अफरोज पर अब तक 11 और गुलाम नवी पर 22 विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। मुल्ला अफरोज की जमानत याचिका दो बार कोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसके विपरीत, गुलाम नवी और वारिस ने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है। सर्वे के दौरान भड़की थी हिं...