शामली, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को हुई हैं। पहले दिन, हाईस्कूल के छात्रों का हिंदी का पेपर सुबह साढे आठ बजे से आयोजित हुई, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुईं। चौसाना के राजकीय यमुना खादर,ज्योति बा फूले,जय भारत किसान इंटर कॉलेज सहित अन्य मे बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई। सख्त सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी मंेे आयोजित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर तैनात हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सचल दस्तों की तैनाती की गई है। जनपद मे बोर्ड परीक्षा कुल 24 हजार से अधिक बच्चे शामिल हुुये। हाईस्कूल व इंटर क...