हापुड़, अक्टूबर 12 -- जनपद के दस परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का दो पालियों में आयोजन हुआ। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस टीम का पहरा रहा। संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह रही। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा कक्षों में व्यवस्था को परख कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रविवार को जनपद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। दस परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। सुबह सात बजे से ही पुलिस की टीम परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद हो गई थी।सुबह आठ बजे से परीक्षार्थियों की जांच कर प्रवेश केंद्रों में प्रवेश करने दिया। महिला पुलिस कर्मियों की भी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई। हर परीक्षार्थियों पर पुलिस की पैनी निगाह रही...