भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही। सभी बूथ पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रही। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती प्रत्येक बूथ पर थी। वरीय अधिकारी भ्रमण पर थे। डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। जहां से भी शिकायत मिलती थी वे तुरंत वहां पहुंच रहे थे। दोनों अधिकारी सुरक्षा बलों से जानकारी ले रहे थे और मतदाताओं से भी बात कर रहे थे। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा भी उस दौरान क्षेत्र भ्रमण पर रहे। आईजी विवेक कुमार भागलपुर, नवगछिया और बांका के पुलिस कप्तान से लगातार संपर्क में थे और सुरक्षा को लेकर जानकारी ले रहे थे। भागलपुर और नवगछिया के दियारा इलाके में घुड़सवारों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आसमान ...