कौशाम्बी, जनवरी 27 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय चुनाव मंगलवार को पहले दिन जिला कचहरी में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान एसपी ने खुद कचहरी पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में कुल 334 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन एक प्रत्याशी का निधन हो गया, जिसके बाद कुल 333 उम्मीदवारों के मध्य ही मुकाबला बचा है। मंगलवार को अपर जिला जज की निगरानी में सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक वोटिंग हुई। जनपद के कुल 1300 अधिवक्तों को मतदान करना है। मतदान की प्रक्रिया बुधवार को भी निर्धारित समय पर जारी रहेगी। मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर मतदाताओं में खासी उत्सुकता देखी गई। न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह एसपी राजेश क...