हापुड़, जनवरी 21 -- हापुड़। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। इस दौरान कचहरी परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। अधिवक्ताओं में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। महिला अधिवक्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर मतदान किया। पहले दिन 543 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। मतदान सीसीटीवी की निगरानी में हुआ। यूपी बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए हो रहे इस चुनाव में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है। प्रदेश के इस चुनाव में 333 अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार सुबह दस बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कचहरी के मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिवक्ताओं के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया। मतदान केंद्र पर जाने ...