लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आगाज कड़े सुरक्षा इंतजामों और सख्त निगरानी के बीच हुआ। शनिवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। परीक्षा के पहले ही दिन 47 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और नकलविहीन माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने हर केंद्र पर कड़ी चौकसी बरती। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। शनिवार को जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा संपन्न हुई। पहले दिन कुल 3856 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन इनमें से 3809 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वही 47 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई। जिसस...