संभल, जून 2 -- जनपद में रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक और एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रही। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सघन चैकिंग के बाद एआई आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उपयोग करते हुए एंट्री दी गई। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा के बाद शंकर कॉलेज चौराहे पर जाम के हालात बने लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। शहर के शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय और एमजीएम पीजी कॉलेज पर रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा हुई। दो पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर पहली पाली में 9 बजे परीक्षा शुरू हुई जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे परीक्षा शु...