अमरोहा, अक्टूबर 13 -- गजरौला, संवाददाता। गजरौला में रविवार को दो परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के बाहर गहन तलाशी के बाद प्रवेश मिला। पुलिस की कड़ी चौकसी रही। परीक्षा केंद्रों के आसपास की दुकानें तक बंद करा दी गईं। शहर के शिव इंटर कालेज के अलावा ज्ञान भारती इंटर कालेज में पीसीएस प्री परीक्षा का केंद्र बनाया गया। सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय था लेकिन अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। समय के अनुसार अभ्यर्थियों की तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे शुरू हुई लेकिन प्रवेश पौने बजे बंद कर दिया गया। पुलिस की कड़ी चौकसी रही। साढ़े नौ बजे परीक्षा शुरू होकर साढ़े 11 बज...