गाजीपुर, मार्च 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। कड़ी सुरक्षा के बीच शहर समेत ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की गई। शहर के विश्वेशरगंज, टाउनहाल, सैयदबाड़ा, मियांपुरा आदि स्थानों पर जवानों ने भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उधर ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। मस्जिदों से अमन चैन और भाई चारा बनाए रखने का ऐलान किया जाता रहा। होली और जुम्मे को एक साथ सकुशल संपंन कराने के लिए शुक्रवार की सुबह से पुलिए और प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहे। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा सुरक्षा को लेकर खुद कमान संभाले थे। विश्वेशरगंज, टाउनहाल, सैयदबाड़ा, मियांपुरा आदि स्थानों पर मस्जिदों से अमन चैन और शांति की दुआ की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। किसी को भी मा...