गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों से रविवार को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 10वीं को ताजिया जुलूस निकाला। नगर में कदीमी रास्तों से होते हुए ताजिया जुलूस देर रात कर्बला में दफन किया गया। अंजुमनों की ओर से नौहाख्वानी के बीच सीनाजनी और जंजीरों का मातम किया गया। नगर क्षेत्र के कई स्थानों से निकले 10वीं मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर नगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। नगर क्षेत्र में 10वीं मुहर्रम जुलूस खासतौर से गोरा बाजार, टाउन हॉल, मछली बाजार, बरबरहना, सैयदबाड़ा, मुस्तफाबाद, रौजा, नखास, रूई मंडी, नूरुद्दीनपुरा, मियांपुरा आदि मुस्लिम बहुल इलाकों से निकला। इन इलाकों से निकले ताजिए के जुलूस में अलग-अलग ताजियादार संगठनों के लोग शामिल रहे, ज...