बक्सर, नवम्बर 6 -- नदी में मोटरबोट से रखी गई थी निगरानी ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग के प्रति था उत्साह बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हर बथू पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। साथ ही विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों के साथ अर्ध सैनिक बलों का तैनात किया था। सुरक्षा को देखते हुए जिले की सीमाओं को सील कर दिया था। साथ ही पड़ोसी राज्य से लगने वाली सीमा जो नदी से सटा हुआ है। वहां मोटर बोट से निगरानी रखी गई थी। सीमा के अंदर बिना किसी जरूरी कार्य के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। प्रवेश करने वाले व्यक्ति व वाहन की विधिवत जांच की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर जिले के चारों विधानसभा में आदर्श,...