धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। गुरुवार की शाम इमरजेंसी में डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद डीसी सोमवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। 45 मिनट के निरीक्षण में डीसी ने सुरक्षा, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। सबसे पहले उन्होंने होमगार्ड जवानों से मुलाकात कर मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जवानों की मौजूदगी में डॉक्टरों पर हमला निराशाजनक है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद डीसी इमरजेंसी पहुंचे। फिर वार्ड, सर्जिकल आईसीयू, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, डॉक्टर्स रूम सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मरीज रोजाना इला...