हापुड़, अप्रैल 22 -- ब हापुड़ संवाददाता।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में 22 अप्रैल से सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके लेकर पुलिस अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस लाइन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मेडिकल परीक्षण को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। यहां 860 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए पिछले दिनों अन्य प्रक्रिया पूरी हुई थी। अब सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस ...