कौशाम्बी, मई 2 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद जिले की पुलिस सतर्क मोड पर है। शुक्रवार को भारी चौकसी के बीच जुमा की नमाज अदा कराई गई। मस्जिदों के बाहर व आने-जाने वाले रास्तों में जवानों का पहरा रहा। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी कराई गई। एसपी खुद भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। पहलगाम की घटना को देखते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम ही सभी क्षेत्राधिकारियों व थानेदारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था। उनके आदेश पर शुक्रवार को सुबह से ही मस्जिदों के बाहर व आने-जाने वाले रास्तों में फोर्स तैनात हो गई। एसपी व एएसपी राजेश कुमार सिंह ने खुद मंझनपुर, करारी, सरायअकिल, कड़ा, परास आदि संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया। नमाज से पहले और बाद...