सासाराम, जुलाई 7 -- रोहतास, एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम की ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन के जयघोष से नगर गूंजता रहा। ढोल-नगाड़े आदि परंपरागत वाद्य यंत्रों की गूंज के बीच इमाम चौकों से निकाली गई ताजिया जुलूस विभिन्न जगहों से होकर गुजरी। इसके बाद एक-एक कर ताजिया मिलान किया गया। सभी दादा टोली में मोकामी चौक पर इकट्ठा हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...