हापुड़, जून 26 -- हापुड़ संवाददाता। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा शहर में 29 जून को धूमधाम से निकाली जाएगी। समिति के पदाधिकारियों के साथ सीओ और थाना प्रभारी ने रूट का निरीक्षण किया। रथ यात्रा को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। शहर में प्रति वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष यह यात्रा रविवार 29 जून को सुबह आठ बजे से निकाली जाएगी। पुराना बाजार स्थित शिवमंदिर से शुरू होकर सर्राफा बाजार, मेरठ गेट पुलिस चौकी से होते हुए चंडी रोड पर स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम करेगी। यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। विशेषकर, रथ खींचने और प्रसाद वितरण करने वालों की संख्या बहुत अधिक रहती है। इसके लेकर जगह जगह लोग एकत्र रहते हैं। यहीं कारण है कि उसम भरी गर्मी का भी लोगों को सामना करना पड़ता है, लेकिन श्रद्धा ...