मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने दिगंबर जैन मुनि को सीमा पार कराया। वैशाली से सीतामढ़ी जाने के दौरान पुलिस काफी मुस्तैद थी। प्रभारी थानेदार कृष्णकांत मिश्रा के नेतृत्व में सुरक्षा बल ने करजा, मड़वन, चिकनौटा होते हुए कांटी सुधा डेयरी के समीप तक पहुंचाया। इस दौरान जैन मुनि के साथ कई पदयात्री थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिगंबर जैन मुनि की पदयात्रा के दौरान सरैया के दोकरा में बदसलूकी की गई, जिसके बाद मौन धारण कर जैन मुनि ध्यानार्थ हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...