हापुड़, मई 9 -- हापुड़ संवाददाता। जनपद में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। नमाजियों ने देश की तरक्की, अमन और शांति की दुआ की। मस्जिदों के साथ साथ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई, जबकि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस टीम सुबह से ही अलर्ट मोड पर रही। नमाज के समय पुलिस के जवान मस्जिदों पर पहुंच गए थे। इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। सीसीटीवी की मदद से कंट्रोल रूम में तैनात जवान पल पल की गतिविधियों पर निगाह रखे हुई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पांच टीम लगातार निगाह रखे हुए थे। नमाज सकुशल सम्पन्न होने के बाद थाना प्रभारियों और चौकी प्रभार...