पीलीभीत, सितम्बर 27 -- कानपुर में चल रहे आई लव मोहम्मद के विवाद के बीच जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई। एसपी, एएसपी समेत पुलिस अफसरों ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर समेत देहात क्षेत्रों में मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने के बाद पुलिए अफसरों ने राहत की सांस ली। जुमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया गया था। एसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार सुबह से ही सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा,कमल्ले चौराहा,बेलो वाला चौराहा,वाल...