महाराजगंज, जनवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्नान-दान के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्रह्ममुहूर्त में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर चौक बाजार में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा विधिवत शुरू हो गई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ती नजर आई। गोरक्षनाथ मंदिर परंपरा के अनुसार मंदिर प्रबंधक एवं मुख्य पुजारी बाबा लक्ष्मण नाथ ने सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद आम श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ ही बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धाल...