पीलीभीत, जुलाई 6 -- जहानाबाद। अतिसंवेदनशील गांव खमरियापुल में कड़ी सुरक्षा के बीच ताजियों का जुलूस निकाला गया। सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टि से एडीएम, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात रही। विवादित स्थल पर ताजियों को 15 मिनट रोककर निर्धारित मार्ग से वापस करा दिया गया। तनाव के चलते खमरिया पुल तिराहे पर दुकानें बंद रहीं। ताजिया जुलूस सकुशल निकल जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल में ताजियों के मार्ग को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद चल रहा है। एक समुदाय के लोग ताजिया निकालने वाले मार्ग पर धार्मिक स्थल होने के कारण ताजिया जुलूस न निकलने देने की बात कह रहे थे। जबकि दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि वह ताजिया जुलूस निकालने का परंपरागत मार्ग है। दोनों पक्षों के बीच तनाव को देते हुए रात में...