कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को नीट यूजी की परीक्षा संपन्न हुई। अपराह्न दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक परीक्षा ली गयी। हालांकि दिव्यांगों के लिए परीक्षा अपराह्न छह बजे तक हुई। जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित परीक्षा में 504 परीक्षार्थियों में 490 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 14 अनुपस्थित रहे। सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में आयोजित परीक्षा में 341 परीक्षार्थियों में 334 उपस्थित हुए। सात अनुपिस्थित रहे। इन परीक्षा केन्द्रों का जायजा एसडीओ रिया सिंह,डीइओ अविनाश राम समेत अन्य अधिकारियों ने लिया। डीईओ अविनाश कुमार राम ने बताया कि जिले में आयोजित परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया। बता दें कि परीक्षा को लेकर केंद्रों में सीसीट...