मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ जिले में रविवार को 42 केन्द्रों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 होगी। जिले में दो पालियों में 19,860 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम डा.वीके सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उधर, पुलिस की ओर से मुन्ना भाइयों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रविवार को 42 केन्द्रों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक, द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमर...