कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा । जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को नीट की परीक्षा ली जाएगी। अपराह्न दो बजे से अपराह्न पांच बजे तक आयोजित परीक्षा में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल और सीडी प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में करीब 900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए कई सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...